गुवाहाटी, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। असम में 10 मार्च से आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से 20,000 से ज्यादा लाइसेंस प्राप्त हथियारों को प्रशासन को सौंपा गया है, जबकि पुलिस ने 32 अवैध हथियारों को जब्त किया है।
पुलिस महानिदेशक कुला सैकिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सैकिया ने कहा, “राज्य में 25,000 से ज्यादा लाइसेंस प्राप्त हथियार हैं। पुलिस चुनावों से पहले अन्य लाइसेंस प्राप्त हथियारों को जमा कराने के अपने कार्य करीब है।”
सैकिया ने कहा कि सुरक्षा बलों की 90 कंपनियां राज्य में निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करेंगी।
उन्होंने कहा, “हमें अतिरिक्त बलों की 33 कंपनियां प्राप्त हुई है और उनकी तैनाती पहले ही सुनिश्चित कर दी गई है, जिससे हर कोई बिना भय के मतदान कर सके।”
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) से जुड़े कार्य में इस्तेमाल हो रहे सुरक्षा बलों को चुनाव की वजह से हटाया नहीं जाएगा।
असम में तीन चरणों में 11, 18 व 23 अप्रैल को मतदान होना है।