चेन्नई, 31 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो बार खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी की जगह हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट कुगेलजिन को लीग के 12वें संस्करण के बाकी मैचों के लिए टीम में शामिल किया है।
27 वर्षीय कुगलेजिन ने अब तक न्यूजीलैंड की ओर से दो वनडे और चार टी-20 मैच अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। यह उनका पहला आईपीएल लीग होगा।
चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शनिवार को कुगेलजिन का चयन करने का फैसला किया, जो तेज गेंदबाजी करने के अलावा रन बनाने में भी सक्षम हैं। वह अगले सप्ताह टीम से जुड़ जाएंगे।
फ्लेमिंग ने कहा, “लुंगी की जगह हमने कीमत के आधार पर अलग स्तर के खिलाड़ी को चुना। हमने स्कॉट कुगेलजिन को चुना जो कि न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हैं और तेज गेंदबाजी करने के अलावा अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। इस तरह से हमने एक ऑलराउंडर को चुना। वह अगले सप्ताह टीम से जुड़ जाएंगे।”
एनगिदी आईपीएल शुरू होने से पहले ही इससे बाहर हो गए थे। एनगिदी से पहले डेविड विली भी निजी कारणों से लीग से हट गए हैं और उनकी जगह अभी तक किसी भी खिलाड़ी की घोषणा नहीं हुई है।