नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक व्यापक रिपोर्ट लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डी. एस. हुड्डा ने उनको सौंपी है।
राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा, “इस व्यापक रिपोर्ट पर पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर विचार-विमर्श किया जाएगा। रिपोर्ट के लिए मैं उनको और उनकी टीम को धन्यवाद देता हूं।”
सेना के उत्तरी कमान के पूर्व प्रमुख हुड्डा ने 2016 में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार सर्जिकल स्ट्राइक करने का निर्देश दिया था। कांग्रेस के कहने पर वह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक टास्क फोर्स की अध्यक्षता करेंगे।
इस बाबत फैसले की घोषणा कांग्रेस ने फरवरी में की थी। इससे पहले हुड्डा और राहुल गांधी के बीच एक बैठक हुई थी।