नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
यह घोषणा पार्टी के वरिष्ठ नेता ए.के.एंटनी व पार्टी के संचार प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन में की गई।
कांग्रेस ने संकेत दिया था कि राहुल गांधी दक्षिण की एक सीट से चुनाव लड़ेंगे और वायनाड का उल्लेख संभावित विकल्प के तौर पर किया गया था।
राहुल गांधी अमेठी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को 2014 के लोकसभा चुनावों से इस सीट पर कम अंतर से हराया था। स्मृति ईरानी 2019 चुनाव में फिर से इसी निर्वाचन क्षेत्र से राहुल को चुनौती दे रही हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी एक ऐसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जो एक तरह से दक्षिण के तीन राज्यों का प्रतिनिधित्व करती है।
सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बांटने का आरोप लगाया और कहा कि दक्षिण भारत के लोगों का जीवन कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का अमेठी से ‘पारिवारिक संबंध’ है और ‘भाजपा की साजिशें इसे नहीं तोड़ सकती।’
यह पूछे जाने पर कि राहुल गांधी अगर अमेठी व वायनाड दोनों जगह से जीतते हैं तो कौन सी सीट बनाए रखेंगे, इस पर सुरजेवाला ने कहा चुनावों के बाद कांग्रेस सरकार बनाती है तो पार्टी अध्यक्ष पूरे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।