जम्मू, 30 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सैनिकों ने एक मोटरसाइकिल सवार और पीछे बैठे व्यक्ति को उस समय गोली मारकर घायल कर दिया, जब उन्होंने नियमित जांच के लिए रुकने के संकेत को नजरअंदाज कर दिया।
पुलिस के एक सूत्र ने कहा, “मोटरसाइकिल सवार की पहचान शाहिद फारूक के रूप में हुई है और उसने बांदजू इलाके में शाम लगभग 6.15 बजे रुकने के संकेत को नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद एक सैनिक ने उनपर गोलीबारी कर दी।”
सूत्र ने कहा, “मोटरसाइकिल चालक और उसके पीछे बैठा व्यक्ति सुहैल डार गोलीबारी में घायल हो गए।” दोनों को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है।