पटना, 30 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बांका से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ रही पूर्व सांसद पुतुल सिंह को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
भाजपा के बिहार प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा द्वारा शनिवार को जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों से दलगत अनुशासन भंग करने के आरोप में उनके विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी पुतुल कुमारी ने पार्टी लाइन से हटकर बांका से निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया है।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में बांका सीट जनता दल (युनाइटेड) के खाते में चली गई है। जद (यू) ने यहां से गिरिधारी यादव को प्रत्याशी बनाया है।
गौरतलब है कि भाजपा ने पुतुल कुमारी को पत्र भेजकर नामांकन वापस लेने के लिए कहा था, परंतु उन्होंने पार्टी की मांग को ठुकरा दिया।
इस कार्रवाई के बाद हालांकि अभीतक पुतुल कुमारी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बांका से राजद ने मौजूदा सांसद जयप्रकाश नारायण यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान होना है। बांका में दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को मतदान होगा।