मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। साउथ दिल्ली पॉलिटेक्निक ऑफ वीमेन कॉलेज के छात्रों ने ‘ब्लैक एंड वाइट ब्रिगेड’ थीम पर फैशन शो आयोजित किया जिसमें 26 छात्र डिजाइनरों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए परिधान पेश किए। इस फैशन शो में छात्रों ने ही कस्टूम बनाये थे और रैम्पवॉक प्रस्तुत किया।
इस फैशन शो में स्टूडेंट्स डिजाइनर्स ने रेखाओं, चेकों, डॉट्स, आकृतियों, वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न को पूरी तरह से काले और सफेद रंग से दर्शाया।
इस साल वार्षिक फैशन शो में 26 छात्र डिजाइनरों ने अभिनव परिधानों का एक संग्रह तैयार किया था जिसको 78 मॉडलों ने रैम्पवॉक में चल कर दर्शाया और 13 भागों में प्रस्तुत किया गया।
साउथ दिल्ली पॉलीटेक्निक फॉर वोमेन 56 साल से लड़कियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। यह पॉलिटेक्निक आशिमा चौधरी द्वारा 1963 में कुछ बच्चों को लेकर एक मकान से शुरू किया गया था। जो कि आज 18 कोर्सो के द्वारा 21 व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ करीब 2 एकड़ परिसर में फैला हुआ है।