पटना, 29 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शुक्रवार को आखिरकार सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। मधेपुरा, सीवान और दरभंगा सीट जहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के खाते में चली गई है, वहीं पटना साहिब से कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी।
पटना में महागठबंधन के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद के हिस्से में आई 20 सीटों में से मधेपुरा, दरभंगा, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर, बेगूसराय, पाटलिपुत्र, बक्सर, जहानाबाद, झंझारपुर, अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर, भागलपुर, बांका और नवादा पर राजद उम्मीदवार उतारेगी, जबकि आरा सीट पर भाकपा (माले) अपना प्रत्याशी उतारेगी।
इसी तरह कांग्रेस के हिस्से में आई नौ सीटें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, मुंगेर, पटनासाहिब, सासाराम, वाल्मीकिनगर और सुपौल है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) नालंदा, औरंगाबाद और गया से तथा राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, उजियारपुर, जमुई और काराकाट से प्रत्याशी उतारेगी।
इसके अलावा महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के हिस्से में मधुबनी, मुजफ्फरपुर और खगड़िया सीट आई है।
गौरतलब है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से महागठबंधन में शामिल राजद के हिस्से 20 सीट आई है जिसमें एक सीट उसने भाकपा (माले) को दे दी है, जबकि कांग्रेस के हिस्से नौ रालोसपा के हिस्से पांच और हम और वीआईपी के खाते तीन-तीन सीट आई है।