मुंबई, 29 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को मुंबई उत्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
उर्मिला मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के फैसले की घोषणा इसके महासचिव मुकुल वासनिक ने की।
आईएएनएस ने सबसे पहले 25 मार्च को उर्मिला के नाम पर पार्टी आलाकमान द्वारा विचार किए जाने और इसके शीर्ष नेतृत्व द्वारा मंजूरी की प्रतीक्षा के बारे में बताया था।
उर्मिला मातोंडकर (45) ने बॉलीवुड में बाल कलाकार के तौर पर ‘मासूम(1983)’ फिल्म से अपनी करियर की शुरुआत की थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व दूसरे शीर्ष नेताओं ने बुधवार को उर्मिला का पार्टी में स्वागत किया था।
पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने अपनी राजनीतिक भूमिका को लेकर आशंकाओं को खारिज किया। उर्मिला ने कहा, “चुनावों के बाद भी मैं पार्टी में बनी रहूंगी।”
मीडिया से बातचीत करते हुए उर्मिला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तहत लोगों की स्वतंत्रता से जुड़े सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं उन सवालों को स्पष्ट रूप से उठाने के लिए राजनीति में आई हूं।”
उर्मिला ने राहुल गांधी की सराहना की और कहा कि एक नेता को उसके गुणों से आंका जाना चाहिए, न कि उसकी पृष्ठभूमि से।