कोलकाता, 28 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले दो मैचों में दो अर्धशतक लगा चुके कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा का कहना है कि वह पूरे सीजन लागातार अच्छी बल्लेबाजी करना चाहते हैं।
राणा ने बुधवार को यहां पंजाब के खिलाफ 34 गेंदों में 63 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
मैच के बाद राणा ने कहा, “पिछले कुछ सीजन में मैंने अच्छी शुरुआत की और फिर प्रतियोगिता के अंतिम मैचों में मेरी फॉर्म खराब हो गई। इसलिए इस बार मैं इस चीज पर काम करना चाहता हूं। मैं अपनी शानदार फॉर्म को टूर्नामेंट के अंत तक जारी रखना चाहता हूं।”
राणा ने पंजाब के खिलाफ हुए मैच में रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी की और उन पर चार छक्के जड़े।
राणा ने कहा, “मैंने पहले से कोई योजना नहीं बनाई थी कि मैं अश्विन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाऊंगा। मैं पारी को बनाने का प्रयास कर रहा था। मैं हर गेंद को देखकर खेल रहा था और फिर मैंने सोचा कि गेंदबाज कोई भी हो मैं बड़े शॉट खेल सकता हूं।”
कोलकाता का अगला मुकाबला दिल्ली से होगा।