पार्मा (इटली), 27 मार्च (आईएएनएस)। इटली ने यूरो 2020 क्वालीफाइंग मुकबालों में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए मंगलवार रात यहां लिख्टेंश्टाइन को 6-0 से करारी शिकस्त दी।
इस मैच में इटली के लिए पांच अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल दागे। मेजबान टीम ने पूरे मैच में कुल 41 शॉट लिए।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्वालीफाइंग मुकाबलों में इटली की यह दूसरी जीत है। पहले मैच में इटली ने फिनलैंड को 2-0 से हराया था।
इटली ने मुकाबले के शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया। स्टेफानो सेन्सी ने दमदार खेल दिखाते हुए मेजबान टीम को 17वें मिनट में बढ़त दिला दी।
मिडफील्डर मार्को वेराती ने 32वें मिनट में अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
पहला हाफ समाप्त होने से पहले इटली ने दो गोल और किए। यह दोनों गोल 36 वर्षीय खिलाड़ी फाबियो क्वायरेल्ला ने पेनाल्टी के जरिए दागे और इसी के साथ वह इटली के लिए अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।
मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में भी लिख्टेंश्टाइन के डिफेंस को नहीं बख्शा। युवा खिलाड़ी मोइस कीन ने 69वें और लेयोनाडरे पावोलेटी ने 76वें मिनट में गोल किए।
इस जीत के साथ इटली की टीम ग्रुप-जे में छह अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है।