नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत मंगलवार से यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हाल में शुरू होने वाले योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में दूसरी बार खिताब जीतने के लिए कोर्ट पर उतरेंगे।
2017 की चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु पिछले दो साल से फाइनल में पहुंचती आ रही हैं लेकिन वह खिताब नहीं जीत पाई हैं।
सिंधु ने टूर्नामेंट की पूर्वसंध्या पर कहा, “मेरे पास ट्रेनिंग के लिए कुछ सप्ताह का समय था और मैं टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी। मैं यहां साल 2017 में खिताब जीत चुकी हूं और पिछले दो बार उपविजेता भी रह चुकी हूं। लेकिन मुझे उम्मीद है मैं इस बार खिताब अपने नाम करने में सफल रहूंगी।”
वर्ल्ड नंबर-2 चीन की चेन युफेई के टूर्नामेंट से हटने से सिंधु के लिए राह आसान हो गई है। हालांकि रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु पर ज्यादा दबाव नहीं है और उन्हें अपने घरेलू समर्थकों से काफी समर्थन मिलने की उम्मीद है।
मौजूदा पुरुष एकल चैम्पियन चीन के शी युकी के चोट के कारण टूर्नामेंट में न खेलने से 2017 में खिताब जीतने वाले डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को टॉप सीड मिली है। एक्सेलसन की नजरें अब अपने दूसरे खिताब पर है।
रियो ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता एक्सेलसन ने कहा, “यह हमेशा प्रतिस्पर्धी रहा है। भारतीय खिलाड़ी हमेशा अपने घर में खतरनाक होते हैं। लेकिन मेरा ध्यान इस पर न होकर अपने पहले दौर के मैच पर है, जिसके लिए मैं बेहद उत्साहित हूं।”
वर्ष 2015 में पुरुष एकल का खिताब जीतने वाले श्रीकांत दूसरी बार यह खिताब अपना नाम करना चाहेंगे। वर्ल्ड नंबर-7 श्रीकांत ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अब उनका लक्ष्य टॉप-3 में पहुंचना है। चोट के बाद पूरी तरह से फिट श्रीकांत फिर से बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार है।
श्रीकांत ने कहा, “मैं हमेशा मुकाबला जीतने के लिए खेलता हूं। यह एक अच्छा ड्रॉ है और मुझे लगता है कि इतने सारे उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के इसमें खेलने से यह एक शानदार टूर्नामेंट होगा।”
भारत के प्रतिष्ठित 350,000 डालर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में दो बार की पूर्व विजेता सायना नेहवाल हिस्सा नहीं ले पाएंगी। ओलम्पिक पदक विजेता सायना को पेट में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेने के बाद उन्हें स्विस ओपन से अपना नाम वापस लेना पड़ा था।
2012 के ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली चीन की ली ज्यूरुई भी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह इस प्रतियोगिता के माध्यम से फिर से शानदार वापसी करेंगी।
योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन का यह नौवां संस्करण है, जो कि एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर सुपर 500 का हिस्सा है। 31 मार्च तक चलने वाला यह टूर्नामेंट इस बार इंदिरा गांधी स्टेडियम में पांच श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट में 13 देशों के करीब 292 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।