मॉस्को, 25 मार्च (आईएएनएस)। स्पेनिश क्लब वेलेंसिया के फॉरवर्ड खिलाड़ी डेनिस चेरिशेव के दो गोलों की बदौलत रूस ने यूरो 2020 क्वालीफायर्स के मुकाबले में कजाकिस्तान को 4-0 से हराया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, दो महत्वपूर्ण गोल दागने के अलावा, चेरिशेव ने एक असिस्ट भी दिया।
क्वालीफायर्स के पहले मैच में रूस को बेल्जियम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ना था, लेकिन इस मैच में उसने दमदार प्रदर्शन किया और मेहमान टीम को वापसी का मौका नहीं दिया।
चेरिशेव ने 19वें मिनट में मैच का अपना पहला गोल दागकर रूस को बढ़त दिलाई।
पहले हाफ के इंजुरी टाइम में वह अपनी टीम की बढ़त को दोगुना करने में कामयाब रहे।
रूस ने दूसरे हाफ में भी दमदार प्रदर्शन किया और मेहमान टीम को वापसी का मौका नहीं दिया। 52वें मिनट में आर्टम ज्यूबा ने गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया।
मेजबान टीम ने अपना अटैक जारी रखा। 62वें मिनट में एब्जल बेयसेबेकोव के ओन गोल ने रूस की जीत सुनिश्चित कर दी।