नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 10 उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की। इस सूची में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का नाम भी शामिल है।
नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 10 उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की। इस सूची में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का नाम भी शामिल है।
कार्ति तमिलनाडु के शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे।
कार्ति चिदंबरम ने 2014 में शिवगंगा से संसदीय चुनाव लड़ा था, लेकिन वह अन्नाद्रमुक के पी.आर.सेथिलनथन से हार गए। शिवगंगा उनके पिता चिदंबरम का गढ़ है। चिदंबरम ने इस निर्वाचन क्षेत्र का 2004 व 2009 में प्रतिनिधित्व किया है।
कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता बी.के.हरिप्रसाद को कर्नाटक के बेंगलोर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। इसके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता तारिक अनवर व उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को बिहार के क्रमश: कटिहार व पूर्णिया से मैदान में उतारा है।
इन दस नामों में से चार उम्मीदवार महाराष्ट्र से है, दो बिहार से व एक जम्मू एवं कश्मीर से हैं।
कांग्रेस ने यह फैसला केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया है।