इपोह (मलेशिया), 24 मार्च (आईएएनएस)। अंतिम मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल खाने के चलते भारत को यहां जारी 28वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में रविवार को दक्षिण कोरिया से 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा।
भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शनिवार को एशियाई चैम्पियन जापान को एकतरफा अंदाज में 2-0 से शिकस्त दी थी। लेकिन दूसरे मैच में उसे दक्षिण कोरिया से अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा।
भारतीय टीम की ओर से मनदीप सिंह ने 28वें मिनट में गोल दागे जबकि दक्षिण कोरिया की ओर से जोंघयुन जेंग ने अंतिम मिनट में गोल किया।
भारतीय टीम को मुकाबले के पहले ही क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर मिला। लेकिन अमित रोहिदास गेंद को अपने नियंत्रण में नहीं रख पाए और पहला क्वार्टर गोल रहित रहा।
दूसरे क्वार्टर में भी भारत को पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ लेकिन इस बार भी अमित के शॉट को दक्षिण कोरिया को गोलकीपर ने सेव कर दिया। मैच के 28वें मिनट में मनदीप ने बेहतरीन स्ट्राइक के जरिये गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। भारत ने इस बढ़त को हाफ टाइम तक बरकरार रखा।
हाफ टाइम के बाद दक्षिण कोरिया ने भी अपना पेनाल्टी कॉर्नर गंवा दिया और तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक भारतीय टीम मुकाबले में 1-0 से आगे थी।
चौथे और अंतिम क्वार्टर में कोरिया ने आक्रामक शुरुआत की और भारतीय रक्षापंक्ति में खलबली मचा दी। मैच समाप्त होने में आठ मिनट का ही समय बचा था कि बारिश शुरू हो गई और फिर खेल को कुछ समय के लिए रोक दिया गया।
बारिश थमने के बाद खेल जब दोबारा शुरू हुआ और कोरिया को फिर से पेनाल्टी कॉर्नर मिला जो कि बेकार चला गया।
मुकाबला समाप्त होने से 51 सेकेंड पहले ही कोरिया ने फिर से पेनाल्टी कॉर्नर हासिल की और इस बार फिर वह बराबरी हासिल करने से चूक गया। लेकिन इसके बाद जेंग ने एक अन्य पेनाल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन गोल कर कोरिया को 1-1 से बराबरी दिला दी और भारत को आखिरकार अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला 26 मार्च को कनाडा से खेलेगी।