लंदन, 24 मार्च (आईएएनएस)। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे अगर अपना पद त्यागने का वादा करें तो उनके ब्रेक्सिट समझौता प्रस्ताव को समर्थन मिल सकता है। कंजर्वेटिव सांसदों ने बीबीसी से यह कहा।
सत्तारूढ़ दल के सांसदों ने कहा कि अगर उन्हें यह पता चले कि थेरेसा यूरोपीय संघ के साथ अगले दौर की वार्ता का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगी तो वे शायद अनिच्छा से ही सही उनके समझौता प्रस्ताव को समर्थन दे सकते हैं।
अगर इस सप्ताह मे के समझौते पर तीसरा वोट नहीं होता और कोई वैकल्पिक योजना पेश नहीं की जाती, तो ब्रिटेन को 12 अप्रैल को ईयू से अलग होना होगा। और अगर मे का समझौता ब्रिटेन की संसद में पारित हो जाता है तो ब्लॉक ब्रेक्सिट की डेडलाइन को 12 मई तक बढ़ा देगा।
सांसदों का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब रविवार को समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कैबिनेट के मंत्री मे को सत्ता से बेदखल करने और अगले साल जब तक उचित तरीके से नेतृत्व का मुकाबला नहीं हो जाता तब तक उनके स्थान पर एक ‘केयरटेकर लीडर’ को नहीं रखने की योजना बना रहे हैं।
इतना ही नहीं, हजारों लोगों ने एक और ईयू जनमत संग्रह की मांग करते हुए लंदन में मार्च किया।