जेरूशलम, 24 मार्च (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के लिए शनिवार रात वॉशिंगटन के लिए रवाना हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों नेता सोमवार को व्हाइट हाउस में तथा मंगलवार को डिनर के दौरान मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि नेतन्याहू ट्रंप के साथ ईरान की आक्रामकता, ईरान द्वारा सीरिया में सैन्य रूप से मोर्चाबंदी करने के प्रयास, ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के प्रयास तथा सुरक्षा और खुफिया मामलों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
बयान के अनुसार, नेतन्याहू मंगलवार शाम को अमेरिकन इजरायल पब्लिक अफेयर कमेटी के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
वे कैपिटोल हिल में अमेरिकी राजनेताओं के साथ कूटनीतिक बैठकों में भी हिस्सा लेंगे।