नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले पर उनके मुख्य सलाहकार सैम पित्रोदा के बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं कांग्रेस अध्यक्ष से मांग करता हूं कि वह पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों से माफी मांगे।”
शाह का बयान पित्रोदा के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पुलवामा जैसे हमले हमेशा होते रहते हैं और 2008 में मुंबई में हुए हमले के बाद संप्रग सरकार भी पाकिस्तान में विमान भेज सकती थी, लेकिन वह सही कदम नहीं होता। पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
शाह ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस उस अत्यंत जघन्य हमले को सामान्य घटना मानती है।
उन्होंने कहा, “जब देश में आम चुनाव का समय तेजी से पास आ रहा है और मतदाताओं के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा महत्वपूर्ण हो जाता है, उस समय सैम पित्रोदा का बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”
उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना पर संदेह करना किसी राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशक्ति की नीति अपनाती है।