नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए 36 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिसके अंतर्गत ओडिशा की पुरी संसदीय सीट से पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा चुनाव लड़ेंगे।
इस सूची को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की लंबी बैठक के बाद घोषित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए।
पार्टी ने इस सूची में आंध्रप्रदेश के 23, महाराष्ट्र के छह, ओडिशा के पांच और मेघालय व असम के लिए एक-एक उम्मीदवारों की घोषणा की।