लखनऊ, 22 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को विपक्षी दलों द्वारा पुलवामा हमले पर की गई टिप्पणी पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के इशारे पर सेना के मनोबल को तोड़ने में लगी है। एक गहरी साजिश के तहत सपा-बसपा जैसे उसके पिछलग्गू अनर्गल बयानबाजी करके सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान कर रहे हैं।
श्रीकांत ने कहा, “कायर, नपुंसक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल के इशारे पर जारी बेहूदी बयानबाजी शर्मनाक है। पूरा विश्व आतंकियों के विरुद्ध सरकार की कड़ी कार्रवाई के साथ खड़ा है, मगर कांग्रेस एंड पार्टी अपने घटिया बयानों से आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई को कमजोर कर रही है।” उनके इस बयान में भाषा की मर्यादा का ध्यान न रखे जाने को भी विपक्ष मुद्दा बना सकता है।
उन्होंने आगे कहा, “आज पूरा विश्व हमारी सेना का लोहा मान रहा है। ऐसे में सेना के शौर्य पर सवाल खड़े करना ठीक नहीं है।” शर्मा ने कहा कि सेना की अवश्यकता कभी कांग्रेस के जमाने में पूरी नहीं की गई है। इनकी सरकार में सेना को जूते और बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं मिल पाई।”
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक के दावे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “अगर आप (सरकार) कहते हैं कि पाकिस्तान में 300 लोग मारे गए तो इसके बारे में सबूत दें। यह केवल मैं नहीं, बल्कि पूरा देश जानना चाहता है।”
वहीं, सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने पुलवामा हमले को ‘साजिश’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार बदलेगी, तब जांच होगी कि यह कैसे होने दिया गया। जांच में बड़े-बड़े लोग फंसेंगे।
गुरुवार को इटावा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, “सरकार से अर्धसैनिक बल दुखी है। वोट के लिए 45 जवान मार दिए गए। जम्मू-श्रीनगर के बीच रास्ते में वाहनों की चेकिंग क्यों नहीं हुई? भारी मात्रा में आरडीएक्स पुलवामा क्यों जाने दिया गया? जवानों को साधारण बस में क्यों भेज दिया गया, ये गहरी साजिश थी।”