पुणे, 22 मार्च (आईएएनएस)। पुणे की दो महिला एथलीट रविवार को शुरू होने वाले दुनिया के सबसे बड़े ‘स्केचर्स परफॉर्मेस लॉस एंजेलिस मैराथन’ में भाग लेंगी। प्रियंका चावरकर और स्वाति गढ़वे पिछले एक साल से यहां स्थित स्केचर्स गोरन क्लब में मैराथन के लिए तैयारी कर रही थीं।
मैराथन लॉस एंजेलिस के डॉजर स्टेडियम में शुरू होकर प्रशांत महासागर के किनारे स्थित सांता मोनिका बुलेवार्ड पर खत्म होगी।
प्रियंका ने कहा, “यह मेरी पहली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है और स्केचर्स परफॉर्मेस एलए मैराथन में भाग लेने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है क्योंकि दौड़ना पिछले सात-आठ वर्षो से मेरी खुशी का जरिया है। मेरा यह सपना मेरे कोच और स्केचर्स के समर्थन के बगैर पूरा नहीं हो सकता था और अब मैं पीछे मुड़कर नहीं देखूंगी।”
स्वाति भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से बहुत खुश नजर आईं। उन्होंने कहा, “स्केचर्स इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाने पर मैं बहुत खुश हूं। एक एथलीट के रूप में मेरे पिछले 14 वर्षो का सफर बहुत शानदार रहा है। मैं एलए मैराथन के जरिए पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 42 किलोमीटर दौडूंगी और यह मेरे करियर की सबसे मुश्किल रेस है।”