कासरगोड, 21 मार्च (आईएएनएस)। केरल में कांग्रेस की अगुवाई में युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने गुरुवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के आरोपों का खंडन करते हुए प्रदेश के सभी 20 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है।
माकपा का आरोप है कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच नापाक सांठगांठ है।
विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने मीडिया को बताया कि चुनाव में वाम मोर्चा का क्या हाल होगा इस सच्चाई को जानने के बाद माकपा प्रदेश सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने ऐसा बयान दिया है।
चेन्निथला ने कहा, “उनको लगने लगा है कि उनके लिए स्थिति काफी कठिन है क्योंकि यूडीएफ 20 में से 20 सीटें जीतने जा रहा है। बालाकृष्णन का बयान अग्रिम जमानत लेने के अलावा कुछ नहीं है।”
केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा। पूर्व आम चुनाव 2014 में यूडीएफ को 12 सीटों पर जीत मिली थी जबकि माकपा की अगुवाई वाली एलडीएफ को आठ सीटें मिली थीं।