काबुल, 21 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को एक पवित्र स्थान के निकट नव वर्ष के जश्न के दौरान सिलसिलेवार तीन धमाके हुए जिसमें बहुत से लोगों के मारे जाने व घायल होने की आशंका है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ से मोहम्मद जाफर नाम के व्यक्ति ने कहा, “हमने जमाल मीना के पड़ोस में सुबह 9.30 बजे मुख्य यातायात चौराहे पर एक जोरदार धमाका सुना और इसके बाद दो विस्फोट और हुए।”
अफगान सुरक्षा बलों के देश भर में गुरुवार को नवरोज उत्सव के पहले सुरक्षा बढ़ाए जाने के बीच यह बम हमला हुआ है। नवरोज अफगानिस्तान का नववर्ष है।
जाफर ने कहा, “इलाका यातायात के लिए बंद था, क्योंकि सखी दरगाह में नए साल का जश्न चल रहा था। बड़ी संख्या में लोगों के दरगाह की तरफ जाने के दौरान विस्फोट हुआ।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ से एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “इसमें लोग हताहत हुए हैं। हम अभी विवरण नहीं दे सकते।”