न्यूयार्क, 18 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के एक चर्च के पादरी का दावा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उत्कर्ष होने और सत्ता के शिखर पर पहुंचने की भविष्यवाणी बाइबिल में की गई थी।
न्यूयार्क टाइम्स की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, जोनाथन कान न्यूजर्सी के वेने स्थित बेथ इजरायल वर्शिप सेंटर के पादरी हैं, जहां हर सप्ताहांत करीब 1,000 श्रद्धालु उनके इसी तरह के अजब उपदेश सुनने के लिए एकत्र होते हैं।
उन्होंने एक पूरी पुस्तक अपने इस दावे के लिए समर्पित की है। उनका कहना है कि उन्हें ईश्वर से इसकी अंतर्दृष्टि मिली।
कान ने पुस्तक ‘द पैराडिग्म : द ऐन्शेंट ब्लूप्रिंट दैट होल्ड्स द मिस्ट्री आफ आवर टाइम्स’ में बाइबिल के राजा जेहू से ट्रंप की तुलना की है जिन्होंने प्राचीन इजरायल को मूर्तिपूजा से मुक्ति दिलाई थी।
ट्रंप के नवंबर 2016 में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद महीनों बाद प्रकाशित इस पुस्तक में समकालीन राजनीति की तमाम हस्तियों की तुलना ‘बाइबिल के उनके समकक्षों’ से की गई है। उदाहरण के तौर पर बिल और हिलेरी क्लिंटन को दुष्ट अहाब और जेजेबेल बताया गया है।