हैदराबाद, 18 मार्च (आईएएनएस)। मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हैदराबाद लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई और इसके दो घंटे बाद ही हैदराबाद के सांसद ने निर्वाचन अधिकारी और हैदराबाद के जिला अधिकारी के. मनिका राज के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।
सभी को चकित करते हुए ओवैसी अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अहमद पाशा कादरी के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।
ओवैसी ने ट्वीट किया, “अलमदुलिलाह, आज (सोमवार) अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया। हैदराबाद संसदीय सीट भारत के दबे, कुचले और कमजोर लोगों की आवाज रही है।”
एमआईएम नेता हैदराबाद से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। यह संसदीय सीट लगभग तीन दशकों से एमआईएम का गढ़ है।
उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी भी इस संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वह यहां से लगातार छह बार (1984-2004) निर्वाचित हुए थे।