न्योन (स्विट्जरलैंड), 15 मार्च (आईएएनएस)। स्पेनिश लीग की मौजूदा चैम्पियन एफसी बार्सिलोना यूरोपीय चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर युनाइटेड से भिड़ेगा।
यूईएफए ने शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल के ड्रॉ घोषित किए।
बार्सिलोना ने अपने पिछले नॉकआउट मुकाबले में फ्रेंच क्लब ओलम्पिक ल्योन को मात दी थी जबकि युनाइटेड ने भी फ्रांस के ही क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को हराया था।
एक अन्य क्वार्टर फाइनल में दो इंग्लिश टीमें भिड़ेंगी। इंग्लिश प्रीयिमर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी का सामना टोटेनहम हॉटस्पर से होगा।
पिछले मुकाबले में स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करने वाली नीदरलैंड्स की आयाक्स इटली लीग की चैम्पियन जुवेंतस से भिड़ेगी।
लिवरपूल को आसान ड्रॉ मिला है। इंग्लिश क्लब का मुकाबला पुर्तगाल के क्लब एफसी पोटरे से होगा।
टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सिटी और टोटेनहम के बीच होने वाले मैच के विजेता का सामना आयाक्स और जुवेंतस के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
बार्सिलोना और युनाइटेड के बीच होने वाले मैच का विजेता दूसरे सेमीफाइनल में लिरवपूल और पोटरे के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेगा।