चेन्नई, 13 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में चुनावी गठबंधन कर रही है।
यहां मीडिया से बातचीत में राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने तमिलनाडु, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी गठबंधन किए हैं और जम्मू एवं कश्मीर में यह अंतिम चरण में है।
राहुल ने कहा, “यह केवल भाजपा है, जिसके पास एक गठबंधन नहीं है।”
यह घोषणा करते हुए कि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन लोकसभा चुनाव जीतेगी, राहुल ने कहा कि नई सरकार राफेल लड़ाकू विमानों के खरीद में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराएगी।
राहुल ने कहा कि राफेल विमान की क्षमता पर सवाल नहीं उठाए गए और उन्होंने राफेल सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समानांतर बातचीत को उजागर करने के लिए हिंदू अखबार को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि देश के मिजाज से संबंधित है और यह तब नहीं हो सकता जब देश में झगड़े चल रहे हों।
राहुल ने कहा, “हम देश में सौहार्द्र लाएंगे, ताकि तमिल समेत सभी कोई यह मसूस करे कि भारत सभी के लिए है।”
उन्होंने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर हवाई हमले के बाद चुनाव में भाजपा की बढ़त हासिल करने के विचार से असहमति जताई।
उन्होंने कहा कि सवाल यह पूछे जाने चाहिए कि सरकार ने पुलवामा में आत्मघाती हमले को रोकने के लिए किया कदम उठाए और तत्कालीन भाजपा सरकार ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को क्यों रिहा किया था।
मोदी पर रोजगार सृजन में बुरी तरह विफल होने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि भारत में बीते 45 वर्षो में बेरोजगारी का स्तर सबसे ज्यादा है।
छोटे और मझौले उद्योगों की महत्ता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी की वजह से रोजगार सृजन को झटका लगा।
उन्होंने कहा कि किसानों की दुर्दशा दूसरा सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है। तीसरा मुद्दा, मोदी सरकार द्वारा विभिन्न संस्थानों, विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओं पर हमला है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “भाजपा का मूल विचार सभी संस्थानों पर कब्जा जमाना और इसे आरएसएस के मुख्यालय नागपुर से चलाना है। विश्वविद्यालयों के कुलपित उन्हें बनाया गया, जो इस खास विचारधारा से संबंध रखते हैं।”
यह कहते हुए कि तमिलनाडु सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा चलाई जा रही है, उन्होंने कहा कि तमिल लोगों को खुद से अपनी सरकार चलानी चाहिए।
राजीव गांधी हत्या मामले में उम्रकैद की सजा पाए सात लोगों की रिहाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “इसमें दो मुद्दे हैं-निजी और कानूनी। कानूनी मुद्दा खुद अपने अंजाम तक पहुंचेगा।”
उन्होंने कहा, “हम क्षमा करने वाले लोग हैं। हमारे अंदर किसी के खिलाफ कोई द्वेष नहीं है। इसपर अदालत निर्णय करेगी।”