जम्मू, 12 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने जम्मू एवं कश्मीर के एक विधायक के श्रीनगर स्थित आवास से पिछले वर्ष आधा दर्जन से अधिक ऑटोमैटिक हथियारों को लूटने के मामले में मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक एजाज अहमद मीर के साथ तैनात विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ), आदिल बशीर शेख श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में स्थित एक सरकारी आवास से सात एके-47 राइफलें और मीर की निजी पिस्तौल लेकर पिछले वर्ष 28 सितंबर को फरार हो गया था।
एनआईए के सूत्रों ने कहा कि तीन आरोपियों को जम्मू से गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान परवेज अहमद वानी, जावेद अहमद डार और सुबजार अहमद के रूप में हुई है।
सूत्र ने कहा, “जांच से पता चला कि हथिरों को लूटने के लिए एसपीओ ने आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन के साथ मिलकर साजिश रची थी और मंगलवार को गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने साजिश में मदद की थी।”
सूत्र ने कहा, “आरोपियों को बुधवार को जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।”
सूत्रों ने कहा कि एसपीओ और उसका साथी, यावार अहमद डार अभी भी फरार हैं।