नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम एएफसी अंडर-23 क्वालीफायर्स के अभियान की शुरुआत से पहले सोमवार को दोहा में कतर के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी। टीम के कोच डेरेक परेरा ने कहा कि क्वालीफायर्स से पहले खुद को आंकने का यह मैच बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।
यह मैच दोहा के एस्पायर एकेडमी ग्राउंड पर रात साढ़े नौ बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।
क्वालीफायर्स टूर्नामेंट में भारत के ग्रुप में उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और पाकिस्तान की टीम शामिल है। क्वालीफायर्स 22 मार्च से शुरू होंगे।
परेरा ने कहा, “हमें कतर के खिलाफ मुकाबले से यह जानकारी मिलेगी कि हमारी स्थिति क्या है और हमें किन क्षेत्रों में काम करने की आवश्यकता है। हमारा ध्यान अच्छे संयोजन और खेल के तरीके को ढूंढने पर केंद्रित है।”
उन्होंने माना कि 23 में से 11 खिलाड़ियों का चयन करने के लिए फिटनेस सबसे अहम मापदंड होगी।
परेरा ने कहा, “फिटनेस मॉर्डन फुटबाल में सबसे महत्वपूर्ण है। हमें आक्रामक और रक्षात्मक रूप से 90 मिनट तक मैदान पर रहना है। जोएल कार्टर अच्छा काम कर रहे हैं और वह सीनियर टीम के अपने अनुभव का उपयोग भी कर रहे हैं। वह लड़कों को फिट रखने में मदद कर रहे हैं।”
परेरा ने कतर के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर कहा, “मैच हमारे लिए बहुत कठिन होगा। कुछ वजह है कि वे मौजूदा एशियन चैम्पियन हैं। उनकी अंडर-23 टीम के कई खिलाड़ी एशियन कप में खेल चुके हैं और वे 2022 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। उनकी टीम तकनीकी और शारीरिक रूप से बेहद मजबूत है और हमें सचेत रहना होगा।”