तिरुवनंतपुरम, 11 मार्च (आईएएनएस)। केरल के सबरीमला मंदिर में सभी महिलाओं के प्रवेश को लेकर हुए विवाद को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक ‘वर्जित विषय’ घोषित कर दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि इसे चुनाव प्रचार में प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।
टीका राम मीणा ने मीडिया को बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान सबरीमला मुद्दे पर कोई भी बहस नहीं कर सकता।
मीणा ने कहा, “मैं जल्द ही सभी राजनीतिक दलों की एक बैठक बुलाऊंगा और यह जानकारी उन तक पहुंचाई जाएगी। अगर किसी ने भी इस आदेश का उल्लंघन किया तो इसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के रूप में देखा जाएगा और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।”