ढाका, 11 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश के एक विमान के टॉयलेट से सोमवार को सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 12 किलो सोने की छड़ें (गोल्ड बार) बरामद कीं।
सीमा शुल्क विभाग के उपायुक्त ओथेलो चौधरी ने कहा कि विमान के दुबई से ढाका के शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा खुफिया विभाग की मदद से सोने की छड़ें बरामद की गईं।
‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ ने चौधरी के हवाले से कहा, “विमान के टॉयलेट में लगे शीशे के पीछे टेप से सोने की छड़ें लपेटी गई थीं। टेप हटाने के बाद 12 किलोग्राम की वजन के कुल 106 छड़ें बरामद की गईं।”
चौधरी ने कहा, “इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हम तस्करों को खोजने के लिए जांच शुरू करेंगे।”