बेंगलुरू/नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दक्षिणी राज्य के लिए 2,064 करोड़ रुपये की सूखा राहत सहायता की मांग की।
मोदी को सौंपे एक ज्ञापन में कुमारस्वामी ने कहा, “लगातार सूखे और अनियमित बारिश ने राज्य में कृषि के लिए संकट पैदा कर दिया है..मैं आपसे राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया निधि से 2,064 करोड़ रुपये जारी करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का अनुरोध करता हूं।”
कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि लंबे अरसे से सूखा पड़ने और बारिश में कमी के कारण राज्य के 176 में से 100 तालुकाओं में गंभीर सूखे की स्थिति है।
उन्होंने कहा, “सूखे के हालात के कारण 16,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिसकी भरपाई के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से 2,434 करोड़ रुपये की सहायता मांगी थी। लेकिन जनवरी में केवल 949.49 करोड़ रुपये ही दिए गए।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “खरीफ और रबी सीजन के दौरान कुल 32,335 करोड़ रुपये की फसल का नुकसान हुआ है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।”
कुमारस्वामी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के लिए 1,351 करोड़ रुपये की भी मांग की।