रांची, 9 मार्च (आईएएनएस)। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिह धोनी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आखिरी दो वनडे मैचों से आराम दिया गया है।
धोनी ने शुक्रवार को अपने घर रांची में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में 26 रन बनाए थे।
भारत के बल्लेबाजी सहायक कोच संजय बांगड़ ने यहां खेले गए तीसरे वनडे मैच की समाप्ति के बाद कहा, “हमें अंतिम दो मैचों में कुछ बदलाव करने होंगे। धोनी अंतिम दो मैचों में नहीं खेल रहे हैं और वह आराम करेंगे।”
धोनी की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत अब बाकी बचे दो वनडे में धोनी के स्थान पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इस बीच ऐसा माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी अगले दो मैचों से आराम दिया जा सकता है। शमी को पैर में चोट लगी है।
बांगड़ ने कहा, “हमें यह देखना होगा कि शमी मैच के लिए फिट है या नहीं। यदि वह (शमी) फिट नहीं होंगे तो उनकी जगह भुवनेशवर कुमार खेलेंगे। मैच से पहले कोच और कप्तान इस पर फैसला लेंगे।”
भारत को शुक्रवार को यहां खेले गए तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि भारत अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है। अगले दो मैच 10 और 13 मार्च को क्रमश : मोहाली और दिल्ली में खेले जाएंगे।