लॉस एंजेलिस, 8 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग एमसीए/यूनिवर्सल के एक्जीक्यूटिव अधिकारी सिडनी शीनबर्ग के निधन से बेहद दुखी हैं, जिन्होंने स्पीलबर्ग के करियर को उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लॉस एंजेलिस, 8 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग एमसीए/यूनिवर्सल के एक्जीक्यूटिव अधिकारी सिडनी शीनबर्ग के निधन से बेहद दुखी हैं, जिन्होंने स्पीलबर्ग के करियर को उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एमसीए इंक और यूनिवर्सल स्टूडियो के 20 साल से ज्यादा समय तक प्रेसिडेंट और सीओओ रहे शीनबर्ग का गुरुवार को बेवरली हिल्स स्थित उनके घर में निधन हो गया। वह 84 साल के थे।
‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, शीनबर्ग के बेटे जोनाथन ने एक ईमेल में इस खबर की पुष्टि की।
स्पीलबर्ग ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा, “इस खबर से मेरा दिल टूट सा गया है। फिलहाल यही कहना चाहूंगा कि सिड शानदार व्यक्तिव वाले एक दयालु शख्स थे। उन्होंने मेरे करियर को जन्म दिया और यूनिवर्सल को मेरा घर बना दिया।”
उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझे ‘जॉज’ दिया, मैंने उन्हें ‘ईटी’ दिया और उन्होंने मुझे ‘शिंडलर्स लिस्ट’ दिया। हम 25 साल से एक टीम की तरह थे और 50 सालों से वह मेरे अजीज दोस्त थे। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं इस बात को कैसे स्वीकार करूं कि सिड अब नहीं रहे।”