देहरादून, 7 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड के टेहरी जिले में एक चार वर्षीय बच्ची के साथ उसके एक नाबालिग रिश्तेदार द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के बाद बुधवार को बच्ची को खून से लथपथ पाया गया और उसके परिजन बिना पुलिस को सूचित किए उसे देहरादून के दून अस्पताल ले गए।
डॉक्टरों ने मामले की एफआईआर दर्ज नहीं होने के आधार पर बच्ची को अस्पताल में भर्ती करने से इनकार कर दिया।
बाद में अस्पताल पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने डॉक्टरों से तत्काल बच्ची का उपचार करने को कहा।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पीड़िता को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।
कुमार ने कहा कि उन्होंने इस बाबत रिपोर्ट मांगी है कि क्या डॉक्टरों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करने से इनकार कर दिया था।
उन्होंने कहा, “अगर उन्होंने ऐसा किया है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”