इस्लामाबाद, 7 मार्च (आईएएनएस)। सऊदी विदेश मंत्री अडेल अल-जुबेर गुरुवार को अपने एक दिवसीय आधिकारिक दौरे पर पाकिस्तानी नेतृत्व से मुलाकात करने इस्लामाबाद पहुंचेंगे और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का महत्वपूर्ण संदेश देंगे।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अल-जुबेर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान व अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय मामलों व क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा करेंगे। उनका बीते सप्ताह ही पाकिस्तान आने का कार्यक्रम था, लेकिन उनकी यात्रा टल गई थी।
कार्यक्रम में बदलाव का कारण नहीं बताया गया।
कुरैशी ने कहा है कि अल-जुबेर सऊदी क्राउन प्रिंस के महत्वपूर्ण संदेश के साथ पाकिस्तान आ रहे हैं। सऊदी क्राउन प्रिंस ने फरवरी में पाकिस्तान का दौरा किया था।
अपनी यात्रा के दौरान क्राउन प्रिंस ने कहा था कि, “पाकिस्तान में घर जैसा महसूस होता है..हमें पाकिस्तान के भविष्य पर भरोसा है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान में बड़े अवसर हैं।”