संयुक्त राष्ट्र, 6 मार्च (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भले ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से बात नहीं की है, लेकिन वह दोनों देशों के तनाव पर चिंता व्यक्त करने के लिए दोनों पक्षों के अन्य नेताओं के संपर्क में रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र, 6 मार्च (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भले ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से बात नहीं की है, लेकिन वह दोनों देशों के तनाव पर चिंता व्यक्त करने के लिए दोनों पक्षों के अन्य नेताओं के संपर्क में रहे हैं।
गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, “हम स्थिति से पूरी तरह अवगत हैं।” उन्होंने कहा, “जहां तक मुझे पता है कि महासचिव ने दोनों देशों की सरकारों के प्रमुखों से बात नहीं की है, लेकिन उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए दोनों पक्षों से संपर्क किया है और तनाव घटाने के लिए जो भी संभव हो उसे करने की आवश्यकता है।”
उन्होंने यह कहते हुए विस्तार से जानकारी देने से मना कर दिया कि “मैंने उतनी ही बात साझा की है, जितनी हम साझा कर सकते हैं।”