लखनऊ/बहराइच, 6 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बहराइच में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रामसुंदर चौधरी की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने कहा, “भजपा नेता बहराइच-बलरामपुर मार्ग से कहीं जा रहे थे तभी,अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली उनकी दाहिने बाजू को छूती हुई निकली है। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी उनका इलाज चल रहा है।”
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने बताया कि अभी वह खतरे से बाहर हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हमलावारों को पकड़ने का प्रायास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि रामसुंदर चौधरी लोकसभा चुनाव के लिए श्रवास्ती व बलरापुर के लोकसभा प्रभारी भी बनाए गए हैं। वह दो बार बहराइच के भाजपा जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।