Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बिहार में बजरंग दल का ईसाई भवन पर हमला | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » फीचर » बिहार में बजरंग दल का ईसाई भवन पर हमला

बिहार में बजरंग दल का ईसाई भवन पर हमला

January 11, 2015 5:11 pm by: Category: फीचर Comments Off on बिहार में बजरंग दल का ईसाई भवन पर हमला A+ / A-

indexपटना, 11 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार के जहानाबाद जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक ईसाई भवन पर हमला कर दिया और उसमें तोड़फोड़ की। पटना से 52 किलोमीटर दूर जहानाबाद में हुई घटना से अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय में भय व्याप्त हो गया है। समुदाय ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है।

एक जिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद शहर में ईसाई भवन पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की।

बजरंगियों ने ईसाई समुदाय पर गरीब हिंदुओं का धर्म-परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

हिंदूवादियों ने गया को राजधानी पटना से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 को भी जाम कर दिया। बाद में हालांकि धर्म-परिवर्तन की बात बेबुनियाद साबित हुई।

पुलिस के मुताबिक, कार्यकर्ताओं का आरोप था कि एक पादरी ईसाई भवन में गरीब हिंदू परिवारों का धर्म-परिवर्तन करा रहा है। मगर पुलिस ने जांच में पाया कि ईसाई समुदाय के लोग प्रार्थना में जुटे थे। वहां धर्म-परिवर्तन जैसा कोइ्र कार्यक्रम नहीं चल रहा था।

बिहार में पिछले डेढ़ महीने में करीब 200 गरीब हिंदुओं ने ईसाई धर्म अपनाया है। इनमें ज्यादातर महादलित समुदाय के लोग हैं। महादलितों का कहना है कि समाज में लगातार उपेक्षित किए जाने के कारण उन्होंने हिंदू धर्म छोड़ना उचित समझा।

हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और इसी के घटक बजरंग दल का आरोप है कि राज्य में गरीब हिंदू परिवारों को धर्म-परिवर्तन के लिए लुभाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पड़ोसी राज्य झारखंड की तरह बिहार की सत्ता जनता दल-युनाइटेड से छीनने के लिए अभी से एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रही है। हिंदूवादी संगठनों के इस कारनामे को धार्मिक भावना भड़काकर भाजपा के लिए वोटबैंक तैयार किए जाने की रणनीति के रूप में भी देखा जा सकता है।

बिहार में बजरंग दल का ईसाई भवन पर हमला Reviewed by on . पटना, 11 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार के जहानाबाद जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक ईसाई भवन पर हमला कर दिया और उसमें तोड़फोड़ की। पटना से 52 किलोमीटर पटना, 11 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार के जहानाबाद जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक ईसाई भवन पर हमला कर दिया और उसमें तोड़फोड़ की। पटना से 52 किलोमीटर Rating: 0
scroll to top