जम्मू, 2 मार्च (आईएएनएस)। सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने शनिवार को पुंछ और राजौरी जिलों के निवासियों के लिए 400 और बंकर बनाने की अनुमति दे दी है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एक महीने के अंदर दोनों जिलों में 200-200 बंकर बनेंगे।
बंकरों के निर्माण के लिए कोष ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से जिला विकास आयुक्तों को उपलब्ध कराया जाएगा।
सीमापार गोलीबारी की घटनाओं के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों को सुरक्षित आश्रय प्रदान करने में प्रभावशाली साबित हुए हैं।