श्रीनगर, 2 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को बारिश और ताजा बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में रविवार से मौसम में सुधार होने की बात कही है।
श्रीनगर, 2 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को बारिश और ताजा बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में रविवार से मौसम में सुधार होने की बात कही है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी।
सुबह सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी हुई। यहां न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पहलगाम में शून्य से 0.2 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ।
लद्दाख के लेह में तापमान शून्य से 11.3 डिग्री नीचे, कारगिल में शून्य से 13 डिग्री नीचे और द्रास में शून्य से 9.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
जम्मू शहर में तापमान 11.8 डिग्री, कटरा में 9.7 डिग्री, बटोटे में 1.5 डिग्री, बनिहाल में 0.4 डिग्री और भदरवाह में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।