सूरत, 28 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार ने गुरुवार को सयैद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में पिथवाला स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के मैच में मेघालय को एक विकेट से हरा दिया।
मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए थे। मेघालय के गेंदबाजों ने हालांकि अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बिहार ने एक गेंद शेष रहते नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बिहार के लिए केशव कुमार ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। पुनीत मलिक ने 33 रनों का योगदान गिया।
इसी ग्रुप के एक और मैच में राजस्थान रोमांचक मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को मात नहीं दे सकी। हिमाचल प्रदेश ने नौ रनों से राजस्थान को हरा दिया। कप्तान अंकुस बैंस के 55 रनों की पारी के दम पर हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए।
राजस्थान की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। उसके लिए चेतन बिष्ट और रोबिन बिष्ट ने 34-34 रनों की पारी खेली।
वहीं ग्रुप-ई के मैच में महाराष्ट्र ने बड़ौदा के ऊपर सात विकेट से जीत हासिल की।
बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केदार देवधर (38), मीतेश पटेल (29), दीपक हुड्डा (28), युसूफ पठान (28) की पारियों की मदद से 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए।
महाराष्ट्र के कप्तान राहुल त्रिपाठी की 49 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने 48 रन बनाए। इन दोनों की शानदार पारियों की बदौलत महाराष्ट्र ने तीन विकेट खोकर चार गेंद शेष रहते जीत हासिल की।