मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। जेट एयरवेज के शेयर में गुरुवार को छह फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। पहले से ही संकट से जूझ रहे एयरवेज द्वारा पट्टेदारों को भुगतान नहीं किए जाने के कारण उसके कुछ और विमान खड़े हो गए हैं, जिनकी कुल संख्या 13 हो गई है।
ताजा घटनाक्रमों के बाद जेट के शेयर के भाव में शुरुआती कारोबार के दौरान 6.5 फीसदी की गिरावट आ गई। हालांकि बाद में शेयर के भाव में काफी रिकवरी आई और दोपहर बाद के सत्र में शेयर का भाव पिछले सत्र से 1.78 फीसदी की कमजोरी के साथ 220.85 रुपये प्रति शेयर था।
इससे पहले एयरलाइन ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसने छह विमान खड़े कर दिए हैं। बुधवार को सात और विमान खड़े होने से एयरलाइन की 35 उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।