मेड्रिड, 28 फरवरी (आईएएनएस)। लुइस सुआरेज के दो गोलों के दम पर स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने रियल मेड्रिड को 3-0 से हराकर लगातार छठे साल कोपा डेल रे फाइनल में प्रवेश कर लिया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, चार बार की चैम्पियन बार्सिलोना के लिए सुआरेज के अलावा रियल मेड्रिड के राफाइल वारेन ने एक आत्मघाती गोल किया।
बार्सिलोना और रियल मेड्रिड ने सेमीफाइनल के पहले लेग में 1-1 का ड्रॉ खेला था।
बुधवार को यहां सैंटियागो बर्नबेयू में करीब 80, 000 दर्शकों के सामने खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे लेग का पहला हाफ गोल रहित रहा।
दूसरे हाफ के शुरू होने के पांच मिनट बाद ही उसमाने डेम्बेल ने सुआरेज को पास दिया, जिन्होंने रियल मेड्रिड के गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर बार्सिलोना को 1-0 की बढ़त दिला दी।
69वें मिनट में राफाइल वारेन ने अपने ही गोलपोस्ट में गेंद डालकर बार्सिलोना को 2-0 की बढ़त दिला दी।
वारेन के आत्मघाती गोल के बाद सुआरेज ने 73वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर बार्सिलोना को 3-0 की आसान जीत दिला दी।
फाइनल में बार्सिलोना का सामना 25 मई को रियल बेतिस और वालेंसिया के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगा।
बार्सिलोना लगातार पांचवीं बार खिताब अपने नाम करने का प्रयास कर रही है। उसने कुल मिलाकर 30 बार यह प्रतियोगिता जीती है।