मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा है कि विश्व कप क्वालीफिकेशन के मद्येनजर टीम के लिए सभी मैच महत्वपूर्ण हैं।
आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। तीसरा मैच गुरुवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत ने सीरीज जीतने के अलावा आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में चार अंक भी हासिल किए हैं, जो 2021 में होने वाले विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने में मदद करेगा।
झूलन ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कल के मैच के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हमें अपनी योजनाओं पर काम करना चाहिए। हम जो कुछ भी कर रहे हैं वह अच्छा है। यदि हम अच्छा करते हैं तो परिणाम शायद हमारी तरफ होगा।”
176 वनडे मैचों में 215 विकेट ले चुकी झूलन ने कहा, “हर एक मैच महत्वपूर्ण है, क्योंकि आईसीसी चैम्पियनशिप के लिए सभी मैच के अंक हैं। हम सभी मैच में अच्छा करना चाहते हैं और उसे जीतना चाहते हैं। एक टीम के रूप में हमारा ऐसा मानना है कि हम चाहते हैं कि टीम क्वालिफाइंग राउंड खेले बगैर ही विश्व कप-2021 में सीधे क्वालीफाई करे।”
36 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, “हमारे लिए यह जरूरी है कि हम सकारात्मक क्रिकेट खेलें। जो हमारे बस में नहीं है, हम उस पर कुछ नहीं कर सकते। हम केवल वही कर सकते हैं, जो हमारे नियंत्रण में है।”