वाशिंगटन, 25 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा कि उत्तर कोरिया अभी भी खतरा बना हुआ है। माइक पोंपियो का यह बयान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी के ठीक उलट है। ट्रंप ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि उत्तर कोरिया अब अमेरिका के लिए परमाणु खतरा नहीं है।
सीएनएन के एक साक्षात्कार के दौरान रविवार की रात जब पूछा गया कि क्या उत्तर कोरिया अभी भी परमाणु खतरा बना हुआ है, पोंपियो ने उत्तर दिया, “हां।”
उन्होंने कहा, “उन्होंने (ट्रंप ने) जो कहा वह यह है कि सिंगापुर में किए गए प्रयासों से अमेरिकी लोगों के जोखिम में काफी हद तक कमी आई है। अमेरिकी लोगों को सुरक्षित रखना अमेरिका के विदेश मंत्री व राष्ट्रपति का मिशन है। इसे हासिल करना हमारा मकसद है।”
सिंगापुर में किम के साथ अपने पहले ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन से लौटने के बाद जून में ट्रंप ने ट्वीट किया, “उत्तर कोरिया से हमें कोई परमाणु खतरा नहीं है।”
ट्रंप, उत्तर कोरिया के नेता किम के साथ दूसरे शिखर सम्मेलन में बुधवार व गुरुवार को हनोई, वियतनाम में मिलेंगे।
पोंपियो ने सीएनएन से कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान ट्रंप का ध्यान स्पष्ट, प्रमाणिक रूप से परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए कदम उठाने पर है।