लॉस एंजेलिस, 25 फरवरी (आईएएनएस)। मेक्सिकी फिल्मकार अल्फोंसो क्वारोन ने फिल्म ‘रोमा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर जीता है।
लॉस एंजेलिस, 25 फरवरी (आईएएनएस)। मेक्सिकी फिल्मकार अल्फोंसो क्वारोन ने फिल्म ‘रोमा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर जीता है।
क्वारोन का सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए यह दूसरा अवॉर्ड है। इससे पहले वह 2014 में ‘ग्रैविटी’ के लिए अवॉर्ड जीत चुके हैं।
क्वारोन ने रविवार रात ऑस्कर समारोह में कहा, “मैं एक स्वदेसी (मेक्सिकन) महिला, अधिकारों के बिना काम करने वाले सात करोड़ घरेलू नौकरों में से एक के ऊपर केंद्रित फिल्म को सम्मान देने के लिए अकेडमी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”
क्वारोन ने यालिट्जा अपेरिसियो और मरीना डे तवीरा का भी यह कहते हुए आभार जताया कि “वे ही फिल्म हैं।”
‘रोमा’ ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के अलावा सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म और सर्वश्रेष्ठ छायांकन का ऑस्कर भी अपने नाम किया।