प्योंगयांग, 24 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन दूसरे अमेरिकी-उत्तर कोरिया सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वियतनाम की राजधानी हनोई के लिए रवाना हो गए हैं।
प्योंगयांग, 24 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन दूसरे अमेरिकी-उत्तर कोरिया सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वियतनाम की राजधानी हनोई के लिए रवाना हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, किम हनोई में 27 फरवरी से 28 फरवरी के बीच ट्रंप से मुलाकात करेंगे।
इससे पहले दोनों नेताओं के बीच सिंगापुर में जून 2018 में पहला शिखर सम्मेलन हुआ था जिसके परिणामस्वरूप द्विपक्षीय संबंधों में सुधार देखा गया था।
ट्रंप से मुलाकात से पहले किम वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन फु त्रोंग के निमंत्रण पर वियतनाम की आधिकारिक यात्रा करेंगे।
केसीएनए के अनुसार, इस दौरे पर किम के साथ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया (डब्ल्यूपीके) की केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष किम योंग चोल और राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य री सू योंग, किम फ्योंग हेई और ओ सू योंग और डब्ल्यूपीके केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य व विदेश मंत्री री योंग हो व डब्ल्यूपीके की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के वैकल्पिक सदस्य और पीपुल्स आम्र्ड फोर्सेस के मंत्री कोई क्वांग चोल सहित कई लोग शामिल हैं।