वाशिंगटन, 23 फरवरी (आईएएनएस)। पेंटागन ने कहा है कि अगर सबकुछ योजना के मुताबिक चला तो सीमा दीवार का निर्माण कार्य शुरू होने में कुछ महीने लगेंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा दीवार की मांग की थी।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने हाल ही में दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया था। यह कदम उनके प्रशासन को दीवार में खंडों के निर्माण हेतु सैन्य निर्माण फंड में तीन अरब डॉलर से ज्यादा की राशि आवंटित करने की इजाजत देगा।
वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि पेंटागन फिलहाल डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड स्कियोरिटी (डीएचएस) द्वारा सीमा दीवार निर्माण के लिए समर्थन मुहैया कराने के अनुरोध का इंतजार कर रहा है।
रक्षा मंत्री को यह निर्धारित करने के लिए कानून की आवश्यकता होती है कि सीमा दीवार निर्माण के लिए किसी भी सैन्य निर्माण फंड का उपयोग सशस्त्र बलों का समर्थन करने के लिए किया जाए। अधिकारियों ने कहा कि ²ढ़ संकल्प करने का कोई वास्तविक मापदंड नहीं है।
एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, “उस मूल्यांकन के लिए कोई औपचारिक मानदंड नहीं है।” उन्होंने कहा कि कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट शानाहान कानून के मुताबिक बहुत ही सोच समझकर फैसला लेंगे लेकिन कानून स्पष्ट मानदंड को वर्जित नहीं करता है।
अधिकारी ने कहा कि मूल्यांकन अवधि अकेले कुछ सप्ताह का वक्त ले सकती है।