चेन्नई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद विपक्षी दल डीएमके ने भी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र तैयार करने के लिए नागरिकों से सुझाव मांगे हैं।
चेन्नई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद विपक्षी दल डीएमके ने भी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र तैयार करने के लिए नागरिकों से सुझाव मांगे हैं।
डीएमके के अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने एक फेसबुक पोस्ट में लोगों से राज्य के विकास में भागीदार बनने के अवसर का सदुपयोग करने को कहा।
उन्होंने उनसे अपने सपने, नवीन विचार और उम्मीदें साझा करने का आग्रह किया है।
स्टालिन ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा था कि आम चुनावों के लिए पार्टी घोषणापत्र तैयार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह देशभर के लोगों से सुझाव लेने के बाद अपना चुनाव घोषणापत्र तैयार करेगी।